Friday, October 29, 2010

फिर तुम्हारी याद दस्तक हुई सी जाती है

फिर तुम्हारी याद

दस्तक हुई सी जाती है

और

सिरहाने में सोये

किताब के पन्ने

जी उठते हैं

मेरे जीवन में

घटी

जिन घटनाओ के नीचे

लाल स्याही से

तुमने

एक लकीर डाली थी

महत्वपूर्ण हर वह वाकया

इसी किताब में तो रहता है

जिसके हर पन्ने पर

चाँद

अपनी चाँदनी बिखेरता रहता है

फूल

खुद ही आकर

जहाँ खिल उठते हैं

बहार

पूरे बरस बनी रहती है

तुम्हारी याद

इसी कारण

अपनी छुट्टियाँ मनाती है

इस किताब को जगाकर। 

No comments:

इतिहास राजनीति का युद्ध क्षेत्र है।

  इतिहासलेखन का स्वरूप, इतिहासलेखन का उद्देश्य और इतिहासलेखन में समय-समय पर होने वाले परिवर्तनों का सीधा संबंध समकालीन राजनीति के साथ होता ह...