Thursday, June 10, 2010

एक कविता

एक कविता

मेरे जीवन में आई है

चलकर

जिसकी चाल

ईश्वर की प्रार्थना की तरह

पवित्र है

एक कविता

जिसे मैंने रखा है

सहेज कर

कभी न मुरझाने वाले फूलों के साथ

एक कविता

जिन्दा रहती है

हमेशा

मेरे बगल में

और

मुझसे बतियाती है

तो

समय थम जाता है

एक कविता

जिसे मैं खोज़ता था

या

एक कविता

जो

मुझे खोजती चली आई

वो कविता

तुम्हारी अभिव्यन्ज़क है

जो

मेरे सिरहाने उतर गई है 

- ॐ राजपूत २५-०३-०१

No comments:

कविता :-एक दिन मनुष्य भी हमारी अनुमति से खत्म हो जाएगा।

  कितना मुश्किल होता है किसी को न बोल पाना हम कितना जोड़ रहे हैं घटाव में। बेकार मान लिया जाता है आदतन अपने समय में और अपनी जगह पर जीना किसी ...